Last Updated: Saturday, December 3, 2011, 14:43
नई दिल्ली : नई उंचाई को छूने के बाद मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार सोने के भाव 50 रुपये टूट कर 29440 रुपये और औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 550 रुपये की गिरावट के साथ 56400 रुपये किलो बोले गए।
बाजार सूत्रों मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई। घरेलू बाजार में सोना 99 . 9 शुद्ध और 99 . 5 शुद्ध के भाव 50 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 29 440 रुपये और 29300 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23350 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 550 रुपये की गिरावट के साथ 56400 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 460 रुपये टूट कर 57190 रुपये प्रति किलो बंद हुए। जबकि लिवाली का चुनिंदा समर्थन मिलने से चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की तेजी के साथ 64000-65000 रुपये प्रति सैकंड़ा बंद हुए।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 3, 2011, 20:13