माइक्रोसॉफ्ट करेगी नोकिया का अधिग्रहण!

माइक्रोसॉफ्ट करेगी नोकिया का अधिग्रहण!


हेलसिंकी : भारत में सबसे शक्तिशाली ब्रांडों में से एक नोकिया बुरे वक्त से गुजर रही है। इसके शेयर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं और माना जा रहा है कि दिग्गज सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट इसे खरीद लेगी। कभी यूरोप की सबसे मूल्यवान मोबाइल दूरसंचार उपकरण कम्पनी के शेयर हाल में 2.20 यूरो तक नीचे पहुंच चुके हैं, जो 1990 के दशक के मध्य से अब तक का सबसे निचला स्तर है।

समाचार साप्ताहिक पत्र `हेलसिंकी टाइम्स` के मुताबिक निवेशकों के बीच इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि नोकिया का क्या होगा। ऐसे ही एक कयास के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट नोकिया को खरीद सकती है। साप्ताहिक पत्र के मुताबिक बिल गेट्स की अमेरिकी कम्पनी के पास 46 अरब यूरो के बराबर राशि मौजूद है, जबकि नोकिया का बाजार मूल्य अभी 8.4 अरब यूरो है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 23:54

comments powered by Disqus