Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 11:14
सान फ्रांसिस्को : माइक्रोसॉफ्ट ने एक अरब डालर से अधिक के सौदे में यैमर का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। यैमर कारोबार के लिए सोशल नेटवर्क उपलब्ध कराती है।
माइक्रोसॉफ्ट ने कल कहा कि वह यैमर के लिए 1.2 अरब डालर का भुगतान करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी स्टीव बामर ने कहा कि यैमर का अधिग्रहण हमारी कारोबार जगत की जरूरत के अनुरूप प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यैमर की शुरुआत 2008 में सान फ्रांसिस्को में हुई थी। यह कंपनियों को निजी नेटवर्क बनाने में मदद करती है, जिसके जरिये कर्मचारियों एक दूसरे के साथ ट्विटर के तरीके से संपर्क कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 11:14