मानेसर कारखाने में दूसरे दिन भी उत्पादन बंद

मानेसर कारखाने में दूसरे दिन भी उत्पादन बंद

मानेसर कारखाने में दूसरे दिन भी उत्पादन बंदमानेसर : मारुति सुजुकी इंडिया का मानेसर स्थित कारखाना दूसरे दिन शुक्रवार को भी बंद रहेगा। बुधवार की हिंसक घटना के बाद से कारखाना बंद है। इस घटना में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई तथा कई अन्य जख्मी हो गए।

कंपनी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, कारखाना आज भी बंद रहेगा। मारुति सुजुकी वर्कर्स यूनियन (एमएसडब्ल्यूयू) के नेताओं से फिलहाल संपर्क नहीं हो पाया है। इससे यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी भविष्य की रणनीति क्या है।

हालांकि कर्मचारियों से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि उनमें से कई गिरफ्तारी के भय से अपने घरों से अलग रह रहे हैं।
एक कर्मचारी ने कहा, अभी यह कहना मुश्किल है कि हम क्या करेंगे। हम अपने यूनियन नेताओं से भी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।

कंपनी ने गुरुवार को कहा था कि वह हिंसा और आगजनी से हुए नुकसान का आकलन कर रही है। यह स्पष्ट है कि कार्यालय परिसर को इस तरीके से नुकसान पहुंचाया गया है जिसे उसे ठीक करना मुश्किल है। इसमें कंपनी का मुख्य गेट, सुरक्षा कार्यालय तथा अग्नि सुरक्षा खंड शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 20, 2012, 13:58

comments powered by Disqus