Last Updated: Monday, October 17, 2011, 06:18
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर संयंत्र में हड़ताल सोमवार को ग्यारहवें दिन में प्रवेश कर गई, लेकिन कंपनी ने कहा कि उसने संयंत्र में उत्पादन आंशिक तौर पर बहाल कर दिया है। कर्मचारी संयंत्र परिसर से बाहर हड़ताल कर रहे हैं।
कंपनी ने यह भी कहा कि गुड़गांव में उसके मुख्य संयंत्र में पिछले सप्ताह दो दिन उत्पादन बंद रखने के बाद परिचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है। सुजुकी पावरट्रेन इंडिया से रविवा को कल-पुर्जे की आपूर्ति बाधित होने की वजह से कंपनी ने यह संयंत्र बंद किया था।
इस बीच, हरियाणा के श्रम विभाग ने कंपनी प्रबंधन और मारुति सुजुकी, सुजुकी पावरट्रेन एवं सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के हड़ताली कर्मचारियों की सोमवार को एक बैठक बुलाई है जिससे समाधान निकाला जा सके।
हालांकि, इस संयंत्र में उत्पादन सुजुकी पावरट्रेन से डीजल इंजनों एवं ट्रांसमिशन की आपूर्ति पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि मारुति 800, ओमिनी, इको और जिप्सी जैसे माडल के विनिर्माण के लिए कंपनी सुजुकी पावरट्रेन से कल-पुर्जे की आपूर्ति पर निर्भर नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 17, 2011, 11:48