Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 08:03
नई दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के मानेसर संयंत्र में मंगलवार को हड़ताल का 12वां दिन है और हरियाणा सरकार की मध्यस्थता में प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच बातचीत जारी है। एमएसआई के कर्मचारियों के समर्थन में सुजुकी पावरट्रेन इंडिया लिमिटेड (एसपीआईएल) और सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) के कर्मचारियों की हड़ताल भी जारी है।
इस बीच हरियाणा सरकार की मध्यस्थता में प्रबंधन और कर्मचारियों की बातचीत फिर शुरू हुई। मारुति सुजुकी कर्मचारी संघ के महासचिव ने कहा कि उन्होंने आज फिर से बातचीत शुरू की है लेकिन अभी निष्कर्ष के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
एमएसआई के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी आज मानेसर संयंत्र में उत्पादन बढ़ाने के लिए और कर्मचारी लेकर आई जिससे इनकी कुल संख्या बढ़कर 400 हो गई।
एमएसआई कल से हड़ताल में शामिल न होने वाले 180 कर्मचारियों के साथ अपना आंशिक परिचालन फिर से शुरू किया। प्रवक्ता ने कहा ‘स्विफ्ट का उत्पादन आज संयंत्र में शुरू हो गया।’ एसपीआईएल से डीजल इंजन और ट्रांसमिशन की आपूर्ति में कमी के कारण पिछले सप्ताह दो दिन बंद रहने के बाद गुड़गांव संयंत्र में भी कल से उत्पादन शुरू हो गया जहां से 1,700 वाहनों का उत्पादन शुरू हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 14:08