Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 10:44
मुम्बई : देश के शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 53 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 16,930 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 11 अंक यानि 0.2 फीसदी की उछाल लेकर 5,129 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अंतरर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले खराब संकेतों के बावजूद भारतीय बाजारों में उछाल देखने को मिली है। दरअसल वित्त वर्ष 2013 की पहली तिमाही में कंपनियों के अच्छे नतीजों के चलते बाजार में उछाल आई है। इसके अलावा कल हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में आई तेज गिरावट के निचले स्तरों पर खरीदारी आने से मजबूती के संकेत हैं।
शुरुआती कारोबार में एचयूएल, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, गेल, रिलायंस इंफ्रा, केर्न इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेसा गोवा, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी, जेपी एसोसिएट्स, बजाज ऑटो, जिंदल स्टील, डॉ रेड्डीज, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में 0.5-4 फीसदी की उछाल आई है।
इसके अलावा एचसीएल टेक, सन फार्मा, टाटा पावर, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, पावर ग्रिड और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में 0.2-1 फीसदी की गिरावट आई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 10:44