मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार - Zee News हिंदी

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

मुंबई : कारोबार के आखिरी समय में मुनाफा वसूली और यूरोपीय बाजारों की मजबूती में कमी आने से घरेलू बाजारों ने अपनी तेजी गंवा दी। सेंसेक्स 71 अंक चढ़कर 16877 और निफ्टी 23 अंक चढ़कर 5063 पर बंद हुए।

 

हल्की मजबूती पर खुलने के बाद बाजारों ने दौड़ लगाई, लेकिन तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। रुपया 51.5 के स्तर गिरने के बाद बाजारों ने दिन का निचला स्तर छुआ। उसके बाद बाजार में भारी उतार-चढ़ाव बना रहा।

 

यूरोपीय बाजारों की दमदार शुरुआत ने घरेलू बाजारों में जोश भरा और सेंसेक्स 17000 के पार चला गया। निफ्टी भी 5100 के करीब पहुंचा। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा रिकवरी आईटी शेयरों ने दिखाई है। रुपए में कमजोरी आने का फायदा आईटी शेयरों को मिला। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 7, 2011, 16:43

comments powered by Disqus