Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 16:17
मुम्बई : शेयर बाजार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव होता रहा। 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का सूचकांक 40 अंक यानि 0.25 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16,918 पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक यानि 0.2 फीसदी चढ़कर 5,128 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार को आज बैंक, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी शेयरों से सहारा मिला, जबकि टेक्नोलॉजी, कैपिटल गुड्स, फार्मा और पावर शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। हिंदुस्तान यूनीलिवर में करीब 7 फीसदी का उछाल रहा।
आज के कारोबार में रैनबैक्सी, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, सेसा गोवा, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एसीसी, गेल, पावर ग्रिड, अंबुजा सीमेंट, डीएलएफ, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओएनजीसी, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, केर्न इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयर 0.5-3 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए।
वहीं, विप्रो, सेल, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, टाटा पावर, एमएंडएम, आईडीएफसी, इंफोसिस, बीएचईएल, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, बजाज ऑटो, बीपीसीएल और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयर 0.5-3 फीसदी टूटकर बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 16:17