मामूली बढ़त के साथ बाजार बंद

मामूली बढ़त के साथ बाजार बंद

मुंबई: मजबूत वैश्विक संकेत और रुपये में तेजी के बावजूद बाजार में उत्साह की कमी दिखी गई। सेंसेक्स 27 अंक चढ़कर 17426 और निफ्टी 9 अंक चढ़कर 5288 पर बंद हुए।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूती के संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों ने भी तेजी के साथ शुरुआत की। बाजार खुलते ही निफ्टी 5300 के ऊपर चला गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंक की मजबूती आई।

हालांकि, बाजार ऊपरी स्तरों पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। आईटी और एफएमसीजी शेयरों में बढ़ती बिकवाली की वजह से बाजार पर दबाव नजर आया।

रुपये के 55 के ऊपर पहुंचने के बाद बाजार में तेजी लौटती नजर आई। हालांकि, बाजार में जोश की कमी दिखी और मजबूत यूरोपीय संकेत भी बाजार को संभाल नहीं पाए।

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 16:40

comments powered by Disqus