मारुति आल्टो की बिक्री 20 लाख के आंकड़ा के पार

मारुति आल्टो की बिक्री 20 लाख के आंकड़ा के पार

मारुति आल्टो की बिक्री 20 लाख के आंकड़ा के पार
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा है कि उसके सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल आल्टो ने 20 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि आल्टो ने 20 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। यह कार 11 साल नौ महीने पहले बाजार में उतारी गई थी।

कंपनी ने दावा किया कि मारुति सुजुकी आल्टो पिछले सात साल में सबसे अधिक बिकने वाली कर रही है। इसे पिछले दो साल से वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक बिकने वाली कार का भी दर्जा दिया गया है। एमएसआई के मुख्य परिचालन अधिकारी मयंक पारीक ने कहा कि आल्टो की ईंधन बचत क्षमता और आकर्षक डिजाइन जैसी खूबियां इसे पहली बार कार खरीदने वालों के लिए सबसे अच्छी कार बनाती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 15:42

comments powered by Disqus