Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 10:42
नई दिल्ली : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कारों की बिक्री एक करोड़ इकाई को पार कर गयी है। कंपनी ने 29 साल पहले परिचालन शुरू किया था और तब से लेकर अबतक वह घरेलू बाजार में एक करोड़ कारें बेच चुकी है।
कंपनी ने बयान में कहा कि एक करोड़वीं कार रेड स्विफ्ट वीएक्सआई कंपनी के मानेसर कारखाने से कोयंबटूर भेजी गई। मारुति सुजुकी ने पहली कार एम-800 दिसंबर 1983 में पेश की थी। कंपनी ने फरवरी, 2006 में 50 लाख का आंकड़ा छू लिया था।
कंपनी ने कहा कि अगला 50 लाख का लक्ष्य कंपनी ने छह साल में पूरा किया। इस उपलब्धि पर मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिंजो नाकानिशी ने कहा कि पिछले अंतिम दो दशक में मारुति सुजुकी की सफलता की कहानी भारत की सफलता की कहानी से जुड़ी है। एक तरफ भारत में उल्लेखनीय बदलाव आया और वह प्रगति की राह पर अग्रसर है, मारुति ने बदलती मांग को पूरा करने के लिए खुद को तैयार किया है। कंपनी ने भारत सरकार तथा जापान की सुजुकी मोटर कार्प के रूप में भारत में काम करना शुरू किया और एम 800 के रूप में लोगों के कार के सपने को पूरा किया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 16:12