मारुति का गुजरात कारखाना 2015 में चालू होगा

मारुति का गुजरात कारखाना 2015 में चालू होगा

वडोदरा: मारुति सुजुकी का उत्तरी गुजरात के मेहसाणा जिले का बेछराजी कारखाना संभवत: 2015 के मध्य तक चालू होगा। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी एस वाई सिद्दिकी ने यह जानकारी दी।

सिद्दिकी यहां एफजीआई एक्सपो 2013 एग्रो और आटो सम्मेलन के सिलसिले में आए हैं।

उन्होंने कहा कि इस इकाई में सालाना ढाई लाख कारों का विनिर्माण होगा। वहीं कंपनी के गुड़गांव और मानेसर हरियाणा के कारखानों में सालाना 17.5 लाख कारों का विनिर्माण हो रहा है। इस कारखाने के शुरू होने से कंपनी की सालाना उत्पादन क्षमता 20 लाख कारों की हो जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 4, 2013, 09:57

comments powered by Disqus