Last Updated: Monday, July 1, 2013, 12:47

नई दिल्ली : सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जून माह में कुल 84,455 कारें बेची हैं, जो पिछले साल के इसी माह की बिक्री से 12.6 फीसदी कम है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल इसी माह में कंपनी ने कुल 96,597 कारें बेची थीं।
कंपनी ने बताया कि जून माह के दौरान घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 7.8 फीसद घटकर 77,002 वाहन पर आ गई जबकि इससे पिछले साल के इसी माह में 83,531 वाहन घरेलू बाजार में बेचे थे। जून माह के दौरान कंपनी की कारों का निर्यात भी 43 फीसदी की गिरावट के साथ 7,453 वाहन पर आ गया, जबकि पिछले साल इसी माह में 13,066 कारों का निर्यात किया गया था।
आलोच्य माह में कंपनी की छोटी कारें एम-800, ए-स्टार, वैगन-आर की बिक्री भी 8.4 फीसद गिरावट के साथ 31,314 कार पर आ गई, जो पिछले साल के इसी माह में 34,198 वाहन थी। जून माह में कंपनी की बड़ी कारों, एस्टिलो, स्विफ्ट, रिट्ज आदि की बिक्री भी 7.2 फीसद गिरावट के साथ 20,996 वाहन पर आ गई, जबकि पिछले साल कंपनी ने इसी खंड की कुल 22,624 वाहनों की बिक्री की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 12:47