Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 09:36
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपने चिर प्रतिक्षित बहुउद्येशीय यात्री वाहन अर्टिगा को गुरुवार को बाजार में पेश किया । इसकी कीमत दिल्ली में 5.89 लाख रुपए से 8.45 लाख रुपये के बीच रखी गयी है।
ग्राहकों के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों प्रकार के संस्करण में चुनाव का विकल्प दिया गया है। पेट्रोल संस्करण की कीमत 5.89 लाख रुपये और 7.30 लाख रुपये के बीच है। तथा डीजल आर्टिगा 7.30 लाख रुपये से 8.45 लाख रुपये के बीच की है।
पेट्रोल माडल 1.4 लीटर इंजन और डीजल संस्करण में 1.3 लीटर इंजन वाले हैं। पेट्रेल संस्करण का माइलेज प्रति लीटर 16.02 किलोमीटर और डीजल का 20.77 किलोमीटर बताया जा रहा है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस नाकानिशी ने गुरुवार को दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘ बहुउद्येशीय यात्री वाहनों की मांग तेजी से बढ रही है और अबतक हम इस क्षेत्र में नहीं थे। पिछले तीन साल में इस क्षेत्र में कुल मिलाकर सालाना 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
हमारा मानना है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।’ फिलहाल देश में हर महीने 30,000 बहुउद्येशीय और एसयूवी वाहन बिक रहे हैं। मारुति ने अर्टिगा के विकास पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 09:44