Last Updated: Monday, January 14, 2013, 14:41

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को एक नयी वैगन-आर पेश की जिसकी दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 3.58 लाख रुपये है।
कंपनी ने कहा कि यद्यपि नयी वैगन.आर पुराने माडल से करीब 10,000 रुपये महंगी है, इसका माइलेज पहले के मुकाबले 8 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का दावा है कि नयी वैगन आर 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
मारुति सुजुकी इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन) मनोहर भट्ट ने कहा वैगन आर ना केवल हमारी सबसे अधिक बिकने वाली कार है, बल्कि यह उद्योग के शीर्ष पांच माडलों में से एक है। हमने ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर नयी वैगन-आर में बदलाव किया है।
कंपनी ने कहा कि नयी वैगन.आर की शुरुआती कीमत 3.58 लाख रुपये है, जबकि मिड.लेवेल माडल 3.88 लाख रुपये और टॉप एंड माडल 4.13 लाख रुपये में उपलब्ध है। कार के सीएनजी संस्करण की कीमत 4.42 लाख रुपये है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 14:41