Last Updated: Friday, June 1, 2012, 12:48

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री इस साल मई महीने में 4.99 प्रतिशत घटकर 98,884 इकाई रही। मारुति सुजुकी ने बयान में कहा कि कंपनी की बिक्री पिछले वर्ष के इसी महीने में 1,04,073 इकाई थी। मई महीने में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 4.32 प्रतिशत घटकर 89,478 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 93,519 इकाई थी। इसी प्रकार, कंपनी का निर्यात आलोच्य महीने में 10.88 प्रतिशत घटकर 9,406 इकाई रही जो इससे पूर्व 2011 के इसी महीने में 10,554 इकाई रही।
घरेलू बाजार में कुल यात्री कारों की बिक्री मई 2012 में 5.94 प्रतिशत घटकर 72,309 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 76,874 इकाई थी। मारुति 800, ए-स्टार, आल्टो तथा वैगनआर समेत छोटे आकार की कारों की बिक्री आलोच्य महीने में 29.03 प्रतिशत घटकर 29,895 इकाई रही। इससे पूर्व वर्ष 2010 के इसी महीने में कंपनी ने इस खंड में 42,125 वाहन बेचे थे। हालांकि कम्पैक्ट खंड (एस्तिलो, स्विफ्ट तथा रिट्ज माडल) में कारों की बिक्री मई, 2012 में 14.66 प्रतिशत बढ़कर 24,290 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 21,185 इकाई थी।
मारुति सुजुकी की डिजायर माडल की बिक्री आलोच्य महीने में 63.77 प्रतिशत बढ़कर 17,707 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी माह में 10,812 इकाई थी। मारुति के मध्यम आकार के सेडान एस एक्स 4 की बिक्री मई, 2012 में 85.01 प्रतिशत घटकर 405 इकाई रही जो इससे पूर्व मई 2011 में 2,702 इकाई थी। लक्जरी सेडान किजाशी की बिक्री आलोच्य महीने में 76 प्रतिशत घटकर 12 इकाई रही जो एक वर्ष इसी महीने में 50 इकाई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 1, 2012, 12:48