मारुति की बिक्री मार्च में पांच फीसदी गिरी

मारुति की बिक्री मार्च में पांच फीसदी गिरी

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने आज कहा कि उसकी कुल बिक्री मार्च में 4.78 फीसद घटकर 1,19,937 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी महीने में 1,25,952 इकाई थी। मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 3.33 फीसद बढ़कर 11,71,434 इकाई हो गई। मार्च 2013 में घरेलू बाजार में मारुति ने 1,07,890 वाहनों की बिक्री की जो मार्च 2012 में बिके 1,12,724 वाहनों के मुकाबले 4.29 फीसद कम है।

एमएसआई के मुख्य परिचालन अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) मयंक पारीख ने कहा ‘‘इस साल मार्च में सालाना स्तर पर बिक्री कम हुई है लेकिन पिछले 12 महीने में बिक्री का यह आंकड़ा सबसे अधिक है। शायद बाजार नरमी के दौर से बाहर आ गया और हम चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान थोड़ा सुधार देख सकते हैं।’’ समीक्षाधीन महीने में मारुति का निर्यात 8.93 फीसद घटकर 12,047 इकाई रह गया जबकि पिछले साल की इसी महीने में यह 13,228 इकाई थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 14:42

comments powered by Disqus