Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 14:45

नई दिल्ली : मानेसर संयंत्र में हिंसा के बाद हुई तालाबंदी से प्रभावित देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अगस्त में 40.8 फीसद घटकर 54,154 इकाई रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 91,442 इकाई रही थी।
मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि अगस्त महीने में घरेलू बाजार में कुल बिक्री 35 फीसद घटकर 50,129 इकाई रही जो पिछले साल अगस्त में 77,086 इकाई थी।
उत्पादन की दिक्कतों के कारण कंपनी की लोकप्रिय कांपैक्ट कार डिजायर की बिक्री 60.7 फीसद घटकर 3,085 इकाई रही।
कंपनी के अन्य लोकप्रिय माडल- स्विफ्ट, एस्टिलो और रिट्ज - की बिक्री पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 62.2 फीसद घटकर 6,059 इकाई रह गई।
मारुति800, आल्टो, ए-स्टार और वैगन आर जैसी छोटी गाड़ियों की बिक्री 41.2 फीसद घटकर 22,062 इकाई रह गई।
वहीं अगस्त, 2012 में कंपनी का निर्यात 72 फीसद घटकर 4,025 इकाई रह गया जो पिछले साल अगस्त में 14,356 इकाई रहा था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 14:44