मारुति के मानेसर संयंत्र में डीजायर का उत्पादन शुरू

मारुति के मानेसर संयंत्र में डीजायर का उत्पादन शुरू

मारुति के मानेसर संयंत्र में डीजायर का उत्पादन शुरू
नई दिल्ली : डीजायर के नए मॉडल की 65,000 कार के लंबित आर्डर की आपूर्ति करने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया ने गुड़गांव संयंत्र में इस माडेल का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके अलावा संकटग्रस्त मानेसर संयंत्र में इस कार का उत्पादन शुरू हो गया है।

मानेसर संयंत्र में जुलाई में हुई हिंसा के असर से उबरने की कोशिश कर रही कंपनी ने यह भी कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में कुल उत्पादन में 10 फीसद की बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। इससे पहले कंपनी गुड़गांव संयंत्र में डीजायर का पुराना माडेल का उत्पादन कर रही थी जबकि मानेसर संयंत्र में नए डिजायर का उत्पादन हो रहा था।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के प्रमुख परिचालन अधिकारी (आपूर्ति श्रृंखला) एस मैत्रा ने सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाईल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के सालाना सम्मेलन के मौके पर कहा कि मानेसर संयंत्र में तालाबंदी खत्म होने के बाद अब गुड़गांव संयंत्र में भी नए डिजायर का उत्पादन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि बहुत आर्डर लंबित हैं और प्रतीक्षा सूची लंबी है। हम इसे पूरा करना चाहते हैं। फिलहाल कंपनी में नए डिजायर के 65,000 आर्डर लंबित हैं और प्रतीक्षा अवधि करीब चार-पांच महीने लंबी है।

डिजायर का नया माडेल कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला माडेल है। मानेसर संयंत्र में 18 जुलाई को हुई हिंसा के बाद महीने भर की तालाबंदी के कारण उत्पादन प्रभावित होने के मद्देनजर मारुति मांग पूरी करने में असमर्थ था। इस हिंसा में कंपनी के एक अधिकारी की मौत हो गई थी और 100 अन्य घायल हो गए थे।

मारुति के मुख्य परिचालन अधिकार (उत्पादन) एमएम सिंह ने कहा कि फिलहाल मानेसर और गुड़गांव संयंत्र से सालाना 250 कारों का उत्पादन हो रहा है। इस साल कंपनी के कुल उत्पादन लक्ष्य के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा कि पिछले साल हमने 10 लाख इकाइयों का उत्पादन किया था और इस साल हम 10 फीसद अधिक उत्पादन करना चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 12:00

comments powered by Disqus