मारुति के समर्थन में आगे आए ग्रामीण

मारुति के समर्थन में आगे आए ग्रामीण

नई दिल्ली: मारुति के समर्थन में महापंचायत उतर आई है। सोमवार को मानेसर के अलीअर ढाणा गांव के शहीदी पार्क में आयोजित 70 से अधिक गांवों की महापंचायत ने पिछले हफ्ते मारुति में हुए बवाल की निंदा करते हुए इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की है। साथ ही, महापंचायत ने मारुति प्रबंधन से रोजगार में स्थानीय युवकों को तरजीह देने की वकालत की।

महापंचायत के प्रधान राव अभय सिंह ने कहा कि आईएमटी मानेसर के लिए जिन सात गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई थी, उन गांवों से तीन-तीन प्रतिनिधि चुनकर 21 सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी रोजगार में स्थानीय युवकों को तरजीह देने के लिए मारुति प्रबंधन से मिलेगी। साथ ही, भविष्य में बवाल होने पर कमेटी वर्कर्स पर दबाव भी बनाएगी। महापंचायत में फैसला लिया गया कि मारुति के जाने से गांवों की आर्थिक सेहत पर बुरा असर पड़ेगा।

महापंचायत ने रोजगार और अन्य जरूरी मसलों में कंपनी प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों की अनदेखी पर निराशा भी जताई। बता दें कि कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (प्रशासनिक) ने शुक्रवार को कहा था कि मारुति कुछ समय के लिए प्लांट बंद करने पर विचार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि कंपनी यहां लंबे समय तक काम करना चाहती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 23:07

comments powered by Disqus