Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 16:08
गुड़गांव: एक स्थानीय अदालत ने मारति के 12 कर्मचारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए। जिन कर्मचारियों के खिलाफ ये वारंट जारी किए गए हैं उनमें मारुति सुजुकी के मानेसर कारखाने में यूनियन का एक पदाधिकारी भी है।
पुलिस के अनुसार मारति के कारखाने में कर्मचारियों तथा प्रबंधन के बीच हिंसक झड़प मामले में ये वारंट जारी किए गए हैं। इस झड़प में कंपनी का एक अधिकारी मारा गया जबकि 100 घायल हुए।
पुलिस उपायुक्त महेश्वर दयाल ने बताया, विशेष जांच दल कर्मचारियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मार रहा है। इस बीच एमएसडब्ल्यूयू के सचिव योगेश कुमार को 27 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। कुमार के साथ गिरफ्तार दूसरे कर्मचारी नवीन, सुरेंद्र पाल, सतबीर तथा प्रदीप को दो दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 16:08