मारुति ने ए-स्टार का सीमित संस्करण पेश किया- Maruti launches A-Star limited edition

मारुति ने ए-स्टार का सीमित संस्करण पेश किया

मारुति ने ए-स्टार का सीमित संस्करण पेश कियानई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी हैचबैक कार ए.स्टार का सीमित संस्करण पेश किया जो मौजूदा संस्करण के मुकाबले 14,990 रुपये महंगा होगा।

मारुति सुजुकी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ए-स्टार की कीमत 3.76 लाख रुपये और 4.61 लाख रुपये के बीच है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बाजार में उत्साह लाने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया ने ए.स्टार का सीमित संस्करण पेश किया है जिसका नाम ए-स्टार एक्टिव है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 22:10

comments powered by Disqus