Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 15:16

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों के दाम 5,250 रुपए तक बढा दिए हैं। नयी कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। कंपनी ने कहा कि विनिमय दर परिवर्तन और अन्य कारणों से बढ़ती लागत की भरपाई के लिए यह कदम उठाया गया है।
कंपनी ने एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी माडल की कारों की कीमत में करीब एक फीसदी तक की वृद्धि की गयी है जो 2,500 से 5,250 रुपए तक पड़ेगी। कंपनी छोटी कार मारुति800 से लेकर किजाशी जैसी विलासितापूर्ण कार बेचती है। मारुति की कारों की दिल्ली में कीमत 2.04 लाख रुपए से लेकर 17.5 लाख रुपये तक है।
पिछले महीने मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (विपणन और बिक्री) मयंक पारीक ने कहा था कि कंपनी विभिन्न कारणों ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ाएगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 15:16