Last Updated: Monday, November 14, 2011, 13:52
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी डीजल कारों के दाम तत्काल प्रभाव से 10,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। उत्पादन लागत में वृद्धि और जापानी येन की मजबूती के मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी की ओर से देशभर में उसके डीलरों को भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि उसकी काम्पैक्ट कार रिट्ज और स्विफ्ट, सेडान डिजायर और एसएक्स 4 के डीजल माडलों के दामों में 2,000 से 10,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है।
इस बारे में संपर्क किए जाने पर कंपनी के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। एक सूत्र ने बताया कि मारुति ने अपनी सभी डीजल कारों के दाम आज से बढ़ा दिए हैं। डीलरांे को भेजे ईमेल में कंपनी ने इसकी वजह उंची उत्पादन लागत और येन की गैर लाभकारी स्थिति को बताया है। येन की मजबूती की वजह से जापान से कलपुजरें का आयात महंगा हो गया है। कंपनी ने रिट्ज के डीजल संस्करण के दाम 2,000 रुपये बढ़ाए हैं, जबकि स्विफ्ट, एसएक्स 4 और डिजायर के मूल्यों में 10,000-10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
इस बढ़ोतरी से पहले रिट्ज के डीजल संस्करण का दाम एक्स शोरूम दिल्ली 4.93 लाख से 5.29 लाख रुपये था। इसी तरह स्विफ्ट की कीमत 5.17 लाख से 6.38 लाख रुपये के बीच थी। वहीं, डिजायर का मूल्य 5.86 लाख से 7.20 लाख रुपये और एसएक्स 4 का 7.79 लाख से 9.01 लाख रुपये था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 19:22