Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 21:32

चंडीगढ़: मारुति सुजुकी में हिंसा की घटना को दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने गुरुवार को कहा इस तरह की घटनाओं से उद्योग का भरोसा डगमगाएगा नहीं।
शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ऐसी घटना कभी नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार ने कल रात ही उचित कदम उठाया।’ शर्मा ने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता कि इस एक घटना से उद्योग का भरोसा डगमगाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर नियंत्रण तथा उद्योग तथा निवेश को संरक्षित रखने में सक्षम हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 21:32