मारुति सुजुकी की बिक्री अप्रैल में 3.4% बढ़ी - Zee News हिंदी

मारुति सुजुकी की बिक्री अप्रैल में 3.4% बढ़ी



नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री इस साल अप्रैल महीने में 3.4 प्रतिशत बढ़कर 1,00,415 इकाई रही। कंपनी ने पिछले वर्ष इसी महीने में 97,155 वाहन बेचे थे।

 

मारुति सुजुकी ने बयान में कहा कि कंपनी की घरेलू बिक्री 3.6 प्रतिशत बढ़कर 90,255 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 87,144 इकाई थी। कंपनी का निर्यात अप्रैल 2012 में 1.5 प्रतिशत बढ़कर 10,160 वान रहा। इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में यह संख्या 10,011 थी।

 

बयान के अनुसार घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री 1.3 प्रतिशत घटकर 72,939 इकाई रही जो वर्ष 2011 के इसी महीने में 73,905 इकाई थी। कंपनी की मारुति 800, ए-स्टार, आल्टो, वैगन आर जैसी छोटी कारों की बिक्री इस वर्ष अप्रैल महीने में 26.4 प्रतिशत घटकर 30,720 इकाई रही। इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में यह संख्या 41,744 थी।

 

काम्पैक्ट खंड (एस्टिलो, स्विफ्ट तथा रिट्ज माडल) में मारुति सुजुकी की बिक्री आलोच्य महीने में 43 प्रतिशत बढ़कर 26,072 इकाई रही। इससे पूर्व वर्ष 2011 के इसी महीने में यह 18,227 इकाई थी। मारुति की डिजाइर मॉडल की बिक्री इस वर्ष अप्रैल महीने में 31.5 प्रतिशत बढ़कर 15,510 इकाई थी जो पिछले वर्ष अप्रैल महीने में 11,797 इकाई थी।

 

कंपनी के मध्यम आकार के सेडान एस एक्स4 की बिक्री आलोच्य महीने में 69.8 प्रतिशत घटकर 634 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 2,102 इकाई थी। लक्जरी कार किजाशी की बिक्री आलोच्य महीने में 91.4 प्रतिशत घटकर 3 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 35 इकाई थी।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 14:20

comments powered by Disqus