Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 09:37

नई दिल्ली : देश की प्रमुख कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी की जनवरी माह की बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.2 फीसदी अधिक रही। कंपनी ने बुधवार को बताया कि इस दौरान 115,433 वाहन बेचे गए जबकि जनवरी, 2011 में 109,743 वाहनों की बिक्री हुई थी।
ब्याज दरों एवं पेट्रोल की कीमतों में लगातार हुई वृद्धि के कारण कार की बिक्री प्रभावित हुई है। डीजल वाहनों की बढ़ी मांग को पूरा न कर पाने के कारण भी कम्पनी की बिक्री प्रभावित हुई है। घरेलू बाजार में मारुति ने समीक्षाधीन अवधि के दौरान 0.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 101,047 वाहन बेचे। लेकिन कम्पनी ने समीक्षाधीन अवधि में पिछले वर्ष की समान अवधि के 9321 वाहनों की तुलना में 54.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 14,386 वाहनों का निर्यात किया।
जनवरी में मारुति की छोटी कारों (मारुति 800, अल्टो, ए-स्टार और वैगन आर) की बिक्री 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 52,036 रही।
कॉम्पेक्टर कार श्रेणी, जिसमें स्वीफ्ट, एस्टिलो और रित्ज शामिल है, की बिक्री में 22.4 फीसदी की वृद्धि आई। सेडान और एसएक्सफोर की बिक्री में क्रमशझ् 11.6 फीसदी और 9.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 15:07