Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 20:22
नई दिल्ली : कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी की बिक्री अक्टूबर 2012 में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 85.5 फीसदी अधिक रही। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने आलोच्य अवधि में 1,03,108 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 55,595 वाहन बिके थे।
कंपनी के मुताबिक आलोच्य अवधि में घरेलू बाजार में 86.6 फीसदी अधिक 96,002 वाहन बिके। जबकि निर्यात 71.8 फीसदी अधिक 7,106 वाहनों का रहा। यात्री वाहनों के खंड में 93.8 फीसदी अधिक 79,811 वाहन बिके, जबकि उपयोगिता वाहन खंड में 2,640.7 फीसदी अधिक 7,400 वाहन (पिछले साल अक्टूबर में 270 वाहन बिके थे) बिके।
उपयोगिता वाहन खंड में जिप्सी, ग्रांड विटारा और हाल में लांच हुए एर्टिगा आते हैं। ओमनी और ईको वाले वैन खंड में हालांकि 12.1 फीसदी गिरावट के साथ 8,791 वाहन बिके। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 20:22