मारुति हिंसा में नक्स ली हाथ के आरोप, जांच होगी

मारुति हिंसा में नक्सली हाथ के आरोप, जांच होगी

मारुति हिंसा में नक्सली हाथ के आरोप, जांच होगी
नई दिल्ली : सरकार ने कहा है कि वह मारुति सुजुकी के इन आरोपांे की गहराई से जांच करेगी कि 18 जुलाई को उसके मानसेर कारखाने में हुई हिंसा की घटना के पीछे चरम वामपंथियों का हाथ है।

गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान सभी संभावित पहलुओं की छानबीन की जाएगी और यह देखा जाएगा कि क्या इस हिंसा के तार किसी भी तरीके से माओवादियों से जुड़े हैं। हिंसा की इस घटना में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई थी।

मारुति के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कल एक टीवी चैनल पर परिचर्चा के दौरान इस हिंसा को वर्गीय हमला करार दिया था। उन्होंने कहा था कि इस हिंसा के पीछे चरम वामपंथियों का हाथ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 08:58

comments powered by Disqus