Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 00:54

नई दिल्ली : कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकार्प ने अपने संयंत्र में आज अवकाश रखने की घोषणा की है। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा की जा रही दो दिन की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में गुड़गांव-मानेसर क्षेत्र में कर्मचारी यूनियनों के हड़ताल के आह्वान के बाद दोनों वाहन कंपनियों ने यह कदम उठाया।
मारुति उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप झांगू ने बताया, ‘‘ प्रबंधन के साथ बैठक के बाद यह सहमति बनी कि दोनों संयंत्रों (गुड़गांव व मानेसर) में कल अवकाश रहेगा और कर्मचारी रविवार को काम कर इसकी भरपाई करेंगे।’’ इससे पहले आज उन्होंने कहा था कि ‘‘मारुति सुजुकी इंडिया के कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होंगे और कल मारुति के गुड़गांव व मानेसर संयंत्रों में कोई उत्पादन नहीं होगा।’’ हीरो मोटोकार्प द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने गुड़गांव और दारूहेड़ा स्थित दो संयंत्रों में अवकाश की घोषणा की है।
हीरो मोटोकार्प के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हमने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और हितों को ध्यान में रखते हुए गुड़गांव एवं दारूहेड़ा में अपने संयंत्रों को 21 फरवरी को बंद रखने का निर्णय किया है।’’ इससे पहले, हीरो मोटोकार्प वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष कंवलप्रीत सिंह ने कहा कि कंपनी की गुड़गांव फैक्टरी में कर्मचारी 21 फरवरी को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे।
ग्यारह ट्रेड यूनियनों के हड़ताल के आह्वान का समर्थन करते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया एंप्लाईज यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा, ‘‘ गुड़गांव, मानेसर, दारूहेड़ा और बावल में विभिन्न कारखानों की 27 कर्मचारी यूनियनों ने एक दिन की हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है। इसलिए, कल हमारे संयंत्र में कोई उत्पादन नहीं होगा।’’ कुमार ने दावा किया कि कल-पुर्जा बनाने वाली अन्य कंपनियों जैसे सत्यम आटो और रिको आटो की यूनियनें भी एक दिन की हड़ताल में हिस्सा ले रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 20:59