Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 11:09
नई दिल्ली. देश सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपने सेडान डिजायर का नया संस्करण उतारने की योजना बना रही है.
मारुती के मानेसर कारखाने में कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच गतिरोध जारी रहने के बीच कंपनी ने कहा है कि डिजायर का नया संस्करण का उत्पादन यहीं से किया जाएगा. इससे यह स्पष्ट संकेत है कि मारुति का प्रबंधन इस गतिरोध के बावजूद आगे की ओर देख रहा है. कंपनी ने अपनी नई डिजायर का परीक्षण उत्पादन शुरू कर दिया है.
कंपनी के सूत्रों के अनुसार नई डिजायर को अगले साल के शुरू में भारत में उतारने से पहले इसका निर्यात अमेरिका, उत्तरी अफ्रीका और पश्चिम एशिया को किया जाएगा. मानेसर संयंत्र में हर माह इसकी 1,000 से 1,500 इकाइयों के उत्पादन का लक्ष्य है. नई डिजायर का निर्यात इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा.
माना जा रहा है कि मारुति वर्तमान डिजायर का उत्पादन भी जारी रखेगी, जो मुख्य रूप से फ्लीट आपरेटरों तथा टूर आपरेटरों के लिए होगा. नई डिजायर नए स्विफ्ट प्लेटफार्म पर आधारित होगी.
कंपनी के मानेसर संयंत्र में जारी गतिरोध की वजह से मारुति की इंतजार की अवधि घटाने की योजना बुरी तरह प्रभावित हुई है. अगस्त में नई स्विफ्ट को पेश किए जाने के बाद कंपनी की बुकिंग 90,000 के आंकड़े को पार कर गई है. इसके पेट्रोल संस्करण के लिए इंतजार की अवधि 4 से 5 माह है, जबकि डीजल के लिए यह 6-7 माह हो चुकी है.
First Published: Saturday, September 24, 2011, 16:52