मार्क जुकरबर्ग का फेसबुक पेज हैक

मार्क जुकरबर्ग का फेसबुक पेज हैक

मार्क जुकरबर्ग का फेसबुक पेज हैक न्यूयॉर्क : फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का फेसबुक अकाउंट सुरक्षा अनुसंधानकर्ता खलील श्रेतेह द्वारा हैक कर लिया गया।

फलस्तीन से ताल्लुक रखने वाले खलील ने पाया कि फेसबुक पर निजता खतरे में है और इस बारे में उन्होंने फेसबुक को आगाह भी किया था। परंतु इनकी इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया।

इसके बाद उन्होंने जुकरबर्ग का अकाउंट हैक किया। उन्होंने इसको लेकर खेद प्रकट किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 23:32

comments powered by Disqus