'मार्च अंत तक मुद्रास्फीति 6.5% पर आएगी' - Zee News हिंदी

'मार्च अंत तक मुद्रास्फीति 6.5% पर आएगी'




दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि मुद्रास्फीति का दबाव है लेकिन मार्च के अंत तक यह कम होकर 6.5 प्रतिशत पर आ जाएगी।

 

मुखर्जी ने कहा, हालांकि विनिर्माण क्षेत्र में मुद्रास्फीति 5 प्रतिशत से उपर है लेकिन इसमें कमी आ रही है। थोक मूल्य सूचकांक में विनिर्मित वस्तुओं की हिस्सेदारी लगभग 65 प्रतिशत है।

 

मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, मुझे उम्मीद है कि अगर यह प्रवृत्ति बनी रही तो वित्त वर्ष के अंत तक मुद्रास्फीति करीब 6.5 प्रतिशत होगी।

 

खाद्य वस्तुओं खासकर सब्जी, अंडा, मांस और मछली की कीमतों में वृद्धि के कारण मुद्रास्फीति फरवरी में बढ़कर 6.95 प्रतिशत हो गयी। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जनवरी महीने में 6.55 प्रतिशत रही।

 

मुखर्जी ने कहा, खाद्य मुद्रास्फीति भी बढ़कर 6 प्रतिशत हो गयी है। प्राथमिक खाद्य वस्तुओं में तीव्र वृद्धि हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी महीने में खाद्य मुद्रास्फीति 6.07 प्रतिशत रही जो जनवरी में शून्य से 0.52 प्रतिशत नीचे थी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 16:37

comments powered by Disqus