Last Updated: Friday, February 10, 2012, 05:20
सान फ्रांसिस्को: स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी एप्पल अगले माह नई खूबियों से लैस आईपैड-3 को बाजार में उतारेगी। सूत्रों के मुताबिक अगली पीढ़ी के आईपैड में तेज चिप्स और बेहतर ग्राफिक्स होंगे। हालांकि इसमें यह नहीं बताया गया है कि शोरूम में ये फोन कब से उपलब्ध होंगे।
इस टैबलेट जिसे सम्भवत: आईपैड-3 नाम दिया जाएगा, में रेटिना डिसप्ले या इसी तरह की कोई चीज होगी। आईफोन-4 और आईफोन-4एस में रेटिना डिसप्ले है।
गौरतलब है कि इंसान की आंख प्रति इंच क्षेत्र में केवल 300 पिक्सल देख सकती हैं उसी तरह इन स्मार्टफोनों में प्रति इंच डिसप्ले में केवल 326 पिक्सल है जो इन्हें उच्च गुणवत्ता वाली छपी हुई तस्वीरों के समान बनाता है।
माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन भी आईपैड-2 की तरह लांच किए जाने के करीब एक सप्ताह बाद स्टोर्स में दिखने लगेंगे लेकिन एप्पल ने लांचिंग की तारीख नहीं बताई है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 16:33