मासिक महंगाई दर में मामूली गिरावट - Zee News हिंदी

मासिक महंगाई दर में मामूली गिरावट





नई दिल्ली: सितंबर महीने में सकल मुद्रास्फीति में मामूली गिरावट दर्ज की गई हालांकि, यह अभी भी दहाई अंक के आस-पास बनी हुई है। मुद्रास्फीति में पिछले महीने की तुलना में गिरावट के बावजूद खाद्य उत्पाद, ईंधन और विनिर्मित उत्पादों सहित कई वस्तुओं के दाम बढ़े हैं।

 

जानकारों के मुताबिक मुद्रास्फीति की इस स्थिति को देखते हुये नहीं लगता है कि रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति के रुख में कोई बदलाव लायेगा। थोकमूल्य सूचकांक पर आधारित सकल मुद्रास्फीति सितंबर 2011 में 9.72 प्रतिशत रही है, पिछले महीने अगस्त में यह 9.78 प्रतिशत रही थी। हालांकि, एक साल पहले सितंबर 2010 में यह 8.98 फीसद रही थी।

 

शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक इस साल जून की समग्र मुद्रास्फीति का संशोधित आंकड़ा 9.36 फीसद रहा जबकि अस्थाई आंकड़ा 9.22 फीसद था। प्राथमिक उत्पाद समूह की मुद्रास्फीति सितंबर में 11.84 फीसद रही। इस समूह का सकल थोक मूल्य सूचकांक में 20 फीसद योगदान हैं जबकि अगस्त में महीने इस समूह की मंहगाई दर 12.58 फीसद रही थी।

 

विनिर्मित उत्पादों की कीमत सितंबर में सालाना स्तर पर 7.69 फीसद बढ़ी जबकि अगस्त में यह 7.79 फीसद बढ़े थे। थोकमूल्य सूचकांक में इसका इस समूह की हिस्सेदारी 65 फीसदी है। विनिर्मित उत्पादों की मंहगाई दर इस साल फरवरी से लगातार बढ़ रही है जब इसने छह फीसद का स्तर पार किया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 14, 2011, 14:36

comments powered by Disqus