Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 09:54

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर मिस्र को अल्पकालिक आपात ऋण उपलब्ध करा सकता है क्योंकि लंबी अवधि के लिए 4.8 अरब डालर के वित्त पोषण कार्यक्रम को लेकर बातचीत अटक गई है।
हालांकि आईएमएफ ने कहा कि उसके त्वरित वित्त पोषण प्रतिभूति कार्यक्रम से ऋण पाने के लिए भी मिस्र को एक व्यापक सुधार योजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखानी होगी।
अल्पकालीन ऋण का उद्देश्य भुगतान संतुलन की आपात समस्या से निपटने में देशों की मदद करना है।
मुद्रा कोष ने कहा कि मिस्र चाहे तो दीर्घकालीन ऋण के लिए शर्तों पर बातचीत करने के साथ ही अल्पकालीन ऋण के लिए आवेदन कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 09:54