मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक के लिए नहीं लगी कोई बोली

मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक के लिए नहीं लगी कोई बोली

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार के राज्य में बुनियादी ढांचे में सुधार के प्रयासों को झटका लगा है। महत्वाकांक्षी मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक (एमटीएचएल) परियोजना के लिए पांच में किसी भी छांटी गई कंपनी ने बोली नहीं लगाई है।

बोलियां कल खोली गयीं। एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त अश्विनी भिड़े ने कहा, हमें एमटीएचएल परियोजना के लिए निजी क्षेत्र से कोई बोली नहीं मिली है। गत 31 जुलाई को इन छांटी गई पांच कंपनियों में से एक आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा था कि वह एमटीएचएल के लिए बोली नहीं लगाएगी। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) इस 9,630 करोड़ रुपये की परियोजना को क्रियान्वित करने वाली एजेंसी है।

इस परियोजना के लिए सिंट्रा-सोमा-स्रेई, गैमन इंफ्रास्ट्रक्टचार प्रोजेक्ट्स-ओएचएल कंसेसन्स-जीएस इंजीनियरिंग , जीएमआर इन्फ्रा-एलएंडटी-सैमसंग सीएण्डटी कापरेरेशन और आटोस्ट्रेड इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट-विंसी कंसेसन्स डेवलपमेंट को भी छांटा गया था।

इस परियोना के लिए केंद्र ने इस वर्ष जनवरी में 1,920 करोड़ रुपए व्यावहारिक अंतर कोष (वीजीएफ) मंजूर किया था तकि यह परियोजना व्यावसायिक दृष्टि से व्यावाहरिक हो बनायी जा सके। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 14:29

comments powered by Disqus