Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 08:14

मुंबई : मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले विमानों का किराया एक फरवरी से बढ़ जायेगा, क्योंकि एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेग्युलेटरी अथॉरिटी (एईआरए) ने यात्रियों से लिये जाने वाले विकास शुल्क में 154 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी।
बढ़े हुये किराये एक फरवरी से लागू होंगे। एईआरए के 500 से अधिक पन्नों के आदेश में कहा गया है कि एक फरवरी से 31 मार्च तक घरेलू उड़ानों के लिये 346 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये 692 रुपये का विकास शुल्क लगेगा।
आदेश के अनुसार अप्रैल से घरेलू उड़ानों के लिये 274 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये 574 रुपये का विकास शुल्क लगेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 17, 2013, 08:14