‘मुंबई से जारी रहेंगी किंगफिशर की उड़ानें’ - Zee News हिंदी

‘मुंबई से जारी रहेंगी किंगफिशर की उड़ानें’



नई दिल्ली : किंगफिशर एयरलाइंस के साथ शुक्रवार को नकद, कल उधार का व्यवहार करने के मुंबई हवाई अड्डे के निर्णय को कोई बड़ी बात नहीं कहते हुए एयरलाइंस के प्रवर्तक विजय माल्या ने आज कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है और विमानन कंपनी अपनी सभी नियमित उड़ाने जारी रखेगी।

 

उल्लेखनीय है कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (माएल) के फैसले के मुताबिक यदि किंगफिशर एयरलाइंस ने तीन दिसंबर तक उसका 90 करोड़ रुपये के बकाए नहीं चुकाया तो उसे प्रति दिन 60 लाख रुपये का भुगतान करने के बाद ही वहां से उड़ानों के परिचालन की अनुमति दी जाएगी।

 

माल्या ने कहा कि हर किसी की ग्राहकों के लिए अलग-अलग शर्तें होती हैं। इस देश के यात्री यात्रा से पहले टिकट के लिए भुगतान करते हैं। यह भी कैश एंड कैरी है। जब अखबार और चैनल में विज्ञापन देते हैं तब भी हमें भुगतान करना होता है यह भी कैश एंड कैरी है। माल्या ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे नहीं समझ में आता कि कैश एंड कैरी में इतनी क्या बड़ी बात है। हमें यदि साप्ताहिक या दैनिक स्तर पर भुगतान करना है तो लोग ऐसा करते हैं। उड़ानों का परिचालन होगा, हम पूरी समय सारिणी के हिसाब से उड़ानों का परिचालन करेंगे।

 

इधर, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार (एएआई) ने भी विमानन कंपनी को धमकी दी है कि वह उसे ‘नकद दो माल लो’ वाली व्यवस्था में रख सकता है। एयरलाइंस को इस समय पैसों की कमी पड़ रही है क्योंकि वह पहले से ही करीब 12,000 करोड़ रुपये के कर्ज में है। एएआई का ही उस पर 240 करोड़ रुपया बकाया हो गया है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 2, 2011, 21:22

comments powered by Disqus