मुद्रास्फीति करीब 6.5-7.5 फीसद रहेगी: प्रणब

मुद्रास्फीति करीब 6.5-7.5 फीसद रहेगी: प्रणब

नई दिल्ली: मानसून की अच्छी प्रगति से उत्साहित सरकार ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति करीब 6.5-7.5 फीसद तक सीमित रहेगी पर उसने साथ में आपूर्ति के मार्ग की अड़चनों को दूसर करने की जरूरत पर बल दिया है।

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘ मुझे भरोसा है कि पूरे साल मुद्रास्फीति करीब 6.5-7.5 फीसद के आस पास रहेगी। मुझे उम्मीद है कि यदि मानसून बहुत बढ़िया होता है तो संभव है कि ऐसे दबावों से निपटा जा सकेगा।’

उन्होंने कहा कि सरकार को आपूर्ति की बाधाओं और इससे जुड़े मामलों से निपटना होगा और कोल्ड चेन तथा भंडारण सुविधाएं बढानी होंगी।मुखर्जी मुद्रास्फीति के ताजा आंकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जो मई,12 में में बढ़कर 7.55 फीसद हो गई। अप्रैल में यह 7.23 फीसद थी।

उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्रास्फीति खाद्य और ईंधन को छोड़ कर मई में थोड़ी बढ़ोतरी के साथ 5.74 फीसद हो गई पर यह दिसंबर के बाद से लगातार गिरावट में थी। दिसंबर 2011 में यह 8.31 फीसद थी।विनिर्माण मुद्रास्फीति में थोड़ी कमी आई और मई में यह 5.02 फीसद थी। अप्रैल में यह 5.12 फीसद थी।

मानसूनी बारिश खेती के लिए आवश्यक है क्योंकि देश में सिर्फ 40 फीसद खेती करने योग्य जमीन के लिए ही सिंचाई की स्थायी सुविधा है। सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का योगदान सिर्फ 15 फीसद है लेकिन इससे 60 फीसद आबादी को रोजगार मिलता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 14:52

comments powered by Disqus