Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 10:13

अहमदाबाद : बढ़ते दाम पर तेजी से नियंत्रण किए जाने की बात करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर के सी चक्रवर्ती ने आज कहा कि जब मुद्रास्फीति नीचे आ जाएगी, ब्याज दर घट जाएगी।
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, जब मुद्रास्फीति दर नीचे आ जाएगी, ब्याज दर घट जाएगी। उन्होंने कहा, हमारी पॉलिसी दर वर्ष 2008 में 3.5 फीसदी थी। तब मुद्रास्फीति 10 फीसदी तक चला गया था, हमें तेजी से मुद्रास्फीति पर नियंत्रण करना चाहिए था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 10:13