मुनाफावसूली का शिकार हो सकता है बाजार - Zee News हिंदी

मुनाफावसूली का शिकार हो सकता है बाजार

नई दिल्ली: शेयर बाजार विश्लेषकों की मानें तो वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के मूल्यों में तेजी को लेकर चिंता बढ़ने से देश के शेयर बाजारों को आने वाले दिनों में कुछ और बिकवाली दबाव झेलना पड़ सकता है।

 

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और अधिक राजकोषीय घाटे को लेकर चिंताओं के मद्देनजर मुनाफावसूली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार में सात हफ्ते से जारी तेजी थम गई और सेंसेक्स 366 अंकों टूटकर 18,000 अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की अधिक कीमतों के कारण मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका है जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

 

पिछले कुछ सप्ताहों में भारतीय शेयर बाजार ने काफी मात्रा में विदेशी संस्थागत निवेश आकषिर्त किया है। पिछले सप्ताह भी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी लिवाली जारी रखी और उन्होंने बाजार में 11,793.70 करोड़ रुपये निवेश किया जिसमें 24 फरवरी का प्राथमिक आंकड़ा शामिल है। उससे पिछले सप्ताह शेयर बाजार ने 4,754.20 करोड़ रुपये का विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश आकर्षित किया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 26, 2012, 12:42

comments powered by Disqus