मुनाफा वसूली का शिकार हो सकता है बाजार - Zee News हिंदी

मुनाफा वसूली का शिकार हो सकता है बाजार

नई दिल्ली : पिछले सप्ताह छह महीने के शीर्ष पर पहुंच चुके शेयर बाजार में इस हफ्ते निवेशकों द्वारा मुनाफा वसूली की जा सकती है जिससे बाजार में गिरावट का रुख बन सकता है।

 

एक विशेषज्ञ ने कहा, शेयर बाजार में सप्ताहांत की छुट्टियां अधिक हैं .. बाजार में कुछ मुनाफावसूली हो सकती है इसलिए कुछ सतर्कता का रुख बरतने की सलाह दी जाती है।महाशिवरात्री के त्यौहार के कारण सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेगा।

 

विश्लेषकों का मानना रहा है कि फरवरी के महीने में शेयर बाजार में तकनीकी सुधार होंगे। इस महीने शेयर बाजार में लगातार बढ़त का रुख रहा।

 

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में लगातार सातवें सप्ताह भी तेजी कायम रही जहां सेंसेक्स करीब 541 अंकों की तेजी के साथ छह महीने के उच्च स्तर 18,289.35 अंक पर बंद हुआ। इस तेजी का कारण सकल मुद्रास्फीति में गिरावट के बाद भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में कटौती किये जाने की उम्मीद तथा मजबूत पूंजी अंत:प्रवाह का होना है।

 

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 17 फरवरी के अस्थायी आंकड़ों को मिलाकर 4,518.09 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की जो इससे पिछले सप्ताह 4,040.80 करोड़ रुपये की थी। अशिका ब्रोकर्स के शोध प्रमुख पारस बोथररा ने कहा, ै इस सप्ताह वायदा एवं विकल्प खंड के कारोबार की समयावधि की समाप्ति के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव रह सकता है।

 

हालांकि सभी बाजार में तकनीकी सुधार का इंतजार कर रहे हैं लेकिन हम वह समय नहीं बता सकते हैं कि बाजार से निकासी कब शुरु होगी। सीएनआई रिसर्च के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किशोर ओस्तवाल ने कहा कि बाजार में तकनीकी सुधार होने की भारी गुंजाइश है हालांकि वायदा एवं विकल्प कारोबार की समयसीमा की समाप्ति तक बाजार में उम्मीद कायम रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 19, 2012, 13:30

comments powered by Disqus