मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 20,000 के नीचे बंद

मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 20,000 के नीचे बंद

मुंबई :रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को ऋण सस्ता करने की दिशा में उठाए गए कदमों के बावजूद स्थानीय शेयर बाजार में निवेशकों की मुनाफा वसूली की और बांबे शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 112.45 अंक नीचे 19,990.90 अंक पर बंद हुआ।

निवेशकों के मन पर चालू वित्तवर्ष में आर्थिक वृद्धि के अनुमान में रिजर्व बैंक द्वारा की गयी और कमी का प्रभाव संभवत: अधिक रहा।

रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज में 0.25 प्रतिशत की कमी किए जाने की घोषणा के तुरंत बाद सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर 20,203.66 अंक पर पहुंच गया था। लेकिन, चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर का अनुमान घटाए जाने की खबर से यह एक समय 19,970.05 अंक तक गिर गया था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.90 अंक की गिरावट के साथ 6,049.90 अंक पर आ टिका। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 6,111.80 अंक पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 5.8 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, आरबीआई ने अल्पकालिक ऋण दर में 0.25 प्रतिशत और सीआरआर में भी इतनी ही कटौती की है।

बिकवाली की हवा में बैंकिंग शेयरों के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज और इनफोसिस के शेयर टूटे। इसके अलावा, रीयल्टी शेयर भी मुनाफा वसूली के शिकार हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 18:08

comments powered by Disqus