Last Updated: Monday, July 2, 2012, 10:04

मुंबई : मौजूदा उच्च स्तर पर फंडों और छोटे निवेशकों की मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 40.19 अंक कमजोर होकर 17,389.79 अंक पर खुला। पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 547 अंक से अधिक चढ़ा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.90 अंक की गिरावट के साथ 5,267 अंक पर खुला।
ब्रोकरों ने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हाल ही में सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से शेयर बाजार में आई तेजी के बाद सटोरियों ने उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली की जिससे बाजार नरमी के साथ खुला। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 10:04