Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 17:33
नई दिल्ली : मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने आज स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित 11 भारतीय बैंकों के सब-ऑर्डिनेट ऋणों (गौण ऋण प्रतिभूतियों) की रेटिंग घटा दी है।
मूडीज़ के यहां जारी वक्तव्य में कहा गया है कि 3 जून से शुरू की गई समीक्षा के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के आठ और निजी क्षेत्र के तीन बैंकों के सब-ऑर्डिनेट ऋण और ऋण की रेटिंग घटा दी गयी है। गौरतलब है कि दिवालिया होने पर सब-ऑर्डिनेट प्रतिभूतियों में निवेश करने वालों का अधिकार अपेक्षाकृत कम होता है।
मूडीज ने कहा है कि इससे इन बैंकों की बुनियादी साख के आंकलन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मूड़ीज ने जिन अन्य बैंकों के छोटे कर्ज की रेटिंग घटाई है उनमें एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सिंडीकेट बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 17:33