मूडीज की भविष्यवाणी चिंताजनक : मनमोहन

मूडीज की भविष्यवाणी चिंताजनक : मनमोहन

मूडीज की भविष्यवाणी चिंताजनक : मनमोहननई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि मूडीज द्वारा भारत की आर्थिक वृद्धि दर की भविष्यवाणी को कम करना चिंता की बात है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि देश पिछले साल की 6.5 प्रतिशत की तुलना में बेहतर आर्थिक वृद्धि हासिल करेगा।

भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में मूडी़ज के आकलन के बारे में पूछे जाने पर मनमोहन ने संवाददाताओं से कहा, यह चिंता की बात है लेकिन किसी को पहले से ही बिना किसी ठोस आधार के इस बारे में अंतिम परिणाम पर नहीं पहुंच जाना चाहिए।

मूड़ीज की अनुसंधान इकाई ने इस सप्ताह के शुरू में भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया। बहरहाल, सिंह ने उम्मीद जताई कि देश की आर्थिक वृद्धि पिछले साल के 6.5 प्रतिशत से बेहतर होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद काफी मजबूत है। निवेश और बचत की दर दुनिया में सबसे ज्यादा दरों में से एक है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम पिछले साल की 6.5 प्रतिशत की तुलना में बेहतर वृद्धि हासिल करेंगे।

मूडीज की विश्लेषक इकाई ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रहेगी, जबकि वर्ष 2013 में यह 6 प्रतिशत होगी जिसके पहले 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था।

मूड़ीज विश्लेषक वरिष्ठ अर्थशास्त्री ग्लेन लेविन ने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार की तरफ से हाल में नीतिगत स्तर पर ज्यादा कुछ नहीं किया गया।

इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता की स्थिति लंबी खिंचती जा रही है, ऐसे में हमें अर्थव्यवस्था को उपर उठाने के लिये कुछ नहीं दिखाई देता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 11, 2012, 16:23

comments powered by Disqus