मूडीज तथा फिच ने SBI, PNB, BOB की घटाई ऋण रेटिंग

मूडीज तथा फिच ने SBI, PNB, BOB की घटाई ऋण रेटिंग

मुंबई : दो अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों मूडीज तथा फिच ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बड़े बैंकों भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) तथा बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की ऋण रेटिंग आज घटा दी। एजेंसियों ने इसकी वजह ऋण गुणवत्ता में गिरावट तथा पुनर्पूंजीकरण की चिंता बताई है।

मूडीज ने एसबीआई की वरिष्ठ गैर प्रतिभूतिकृत ऋण तथा स्थानीय मुद्रा जमा रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया है। उसका कहना है कि बैंक की आस्ति गुणवत्ता तथा पुनर्पूंजीकरण संबंधी चिंताओं को चलते उसने यह कदम उठाया है। इससे पहले फिच रेटिंग्स ने पीएनबी तथा बीओबी की व्यावहार्यता रेटिंग घटा दी। इन बैंकों की रेटिंग बीबीबी माइनस से घटाकर बीबी प्लस की गई है। हालांकि इन बैंकों की दीर्घकालिक डिफाल्ट रेटिंग बीबीबी माइनस पर स्थिर रखी गई है।

फिच ने अपनी एक रपट में बीओबी के बारे में कहा है कि इसके कर्ज में 50 प्रतिशत विदेशी मुद्रा प्रभाव वाला है जो कि इसकी ऋण प्रोफाइल के लिए अस्थिरता का कारण हो सकता है। फर्म ने कहा है, पीएनबी की व्यावहार्यता रेटिंग्स में गिरावट इसकी पहले से ही कमजोर इक्विटी स्थिति तथा इसकी आस्ति गुणवत्ता में और अपेक्षित कमजोरी को परिलक्षित करती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 00:12

comments powered by Disqus