मूडीज ने इटली के 13 बैंकों की साख घटायी

मूडीज ने इटली के 13 बैंकों की साख घटायी

वाशिंगटन: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इटली के 13 बैंकों की साख घटा दी है। एजेंसी ने इटली सरकार की साख कम किये जाने के बाद यह कदम उठाया है।

मूडीज ने बैंकों की रेटिंग में एक से दो स्तर तक की कटौती की है। यूनीक्रेडिट तथा इंटेसा सानपाउलो की रेटिंग ए-3 से घटाकर बीएए-2 कर दी गयी है।

रेटिंग एजेंसी ने बयान में कहा, ‘इटली सरकार की वित्तीय साख कम किये जाने के बाद बैंकों की रेटिंग घटायी गयी है।’ मूडीज ने कहा, ‘सरकारी बांड में चूक होने के खतरे को देखते हुए इटली की दीर्घकालीन रेटिंग घटाकर बीएए2 कर दी गयी है। इससे इस बात का जोखिम बढ़ा है कि वित्तीय संकट की स्थिति में सरकार बैंकों की वित्तीय मदद करने में सक्षम नहीं हो।’ बयान के मुताबिक इटली के बैंकों ने घरेलू अर्थव्यवस्था में काफी कर्ज दे रखा है और उनके सरकारी बांड में भी ठीक-ठाक पैसे लगे हैं।

पिछले गुरूवार को मूडीज ने इटली सरकार की रेटिंग ए3 से घटाकर बीएए-2 कर दी। इससे सरकार के लिये पैसा जुटाने की लागत बढ़ जाएगी और उसे अपने बजटीय घाटे को पूरा करने के लिये वित्त हेतु बाजार तलाशने में कठिनाई होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 17, 2012, 13:09

comments powered by Disqus